हरदा की युवती को धोखे से उज्जैन लाकर रेप, 4 युवतियों समेत 8 गिरफ्तार, इंदौर में रहकर चला रहे थे सेक्स रैकेट

हरदा की युवती को धोखे से उज्जैन लाकर रेप करने का मामला सामने आया है। 8 आरोपियों ने युवती को महाकाल रेस्ट हाउस भेजा। यहां इनमें से एक युवक ने उसके साथ रेप और मारपीट की। पुलिस ने आरोपी 4 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवतियां उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी इंदौर में रहकर सेक्स रैकेट चला रहे थे।

पीड़ित बुधवार को नागझिरी थाने पहुंची। उसने बताया कि आरोपी उसके जान-पहचान वाले हैं। उसे काम दिलाने का कहकर उज्जैन लाए थे। उन्होंने जबरदस्ती उसे देह व्यापार में धकेलना चाहा। विरोध करने पर मारपीट की।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गिरोह के गौरव भारती निवासी इंदौर, अमन पवार निवासी उज्जैन, रेप के आरोपी उज्जैन निवासी गोविंद पालीवाल समेत 8 को अरेस्ट किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इंदौर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि झारखंड, बिहार, दिल्ली और यूपी की रहने वाली युवतियां फिलहाल इंदौर में रहकर वेडिंग इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थीं। इनके साथ रैकेट में शामिल कुछ लड़के भी काम करते हैं। इन सभी ने मिलकर हरदा से युवती को 20 अप्रैल को बुलाया था। इंदौर से उज्जैन लेकर आए। महाकाल रेस्ट हाउस में क्लाइंट के पास भेजा। गोविंद पालीवाल उसे दो दिन तक साथ रखकर रेप करता रहा।

कपडे़ दिलाने गए, तो वहां से भागकर थाने पहुंची युवती
पुलिस के मुताबिक, मारपीट से युवती के कपड़े फट गए थे। आरोपी उसे दूसरे क्लाइंट के पास भेजना चाहते थे। ऐसे में वे उसे कपड़े दिलाने के लिए मार्केट लेकर पहुंचे। यहां से मौका देखकर युवती फरार हो गई। वह सीधा थाना पहुंची।

Advertisements
Advertisement