सुकमा: छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर शुक्रवार को एक नक्सली दम्पति समेत 7 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 32 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इनमें एक माओवादी नक्सल संगठन के सबसे खूंखार कहे जाने वाले हिड़मा की सिक्यूरिटी में भी रहा है.
32 लाख के इनामी माओवादियों का सरेंडर: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की विचारधारा से परेशान होकर और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 में सक्रिय 7 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें एक नक्सली दम्पति भी शामिल हैं.
खूंखार नक्सली हिड़मा के गार्ड का समर्पण: एसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली हेमला हिड़मा उर्फ वागा पर 8 लाख, उसकी पत्नी रव्वा मुके उर्फ भीमे पर भी 8 लाख, बारसे सोना पर 8 लाख, उइके लालू पर 2 लाख, माड़वी कोसी पर 2 लाख, मड़कम हूंगा पर 2 लाख, मुचाकी बुधरा पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुनर्वास नीति के तहत मिलेगी मदद: एसपी किरण चव्हान ने कहा कि सभी नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों और हत्याओं जैसे गम्भीर मामलों में शामिल रहे है. सरेंडर करने वाले सभी 7 नक्सली अपने संगठन में विशेष पदों में काम कर चुके हैं. फिलहाल सरकार की पुर्नवास नीति के तहत सरेंडर करने वाले इन सभी नक्सलियों को लाभ और प्रोत्साहन राशि दी गई है.
सरेंडर किये माओवादियों की जानकारी
- हेमला हिड़मा उर्फ वागा पिता चूल (बटालियन नंबर 01 हेड कवार्टर कंपनी नंबर 03, पलाटून नंबर 02 सेक्शन “बी” सीसीएम माड़वी हिड़मा गार्ड कमांडर पीपीसीएम, इनामी 08 लाख रुपये) उम्र लगभग 38 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी गोमगुडा इलापारा, थाना पामेड़ जिला बीजापुर.
- महिला रव्वा मुके उर्फ भीमे पति हिड़मा हेमला पिता भीमा (पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 प्लाटून नं० 02 सेक्शन ‘बी पीपीसीएम, इनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 36 वर्ष, जाति मुरिया निवासी फुलबगड़ी गंधारपारा, थाना केरलापाल, जिला सुकमा.
- बारसे सोना पिता बोटी (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो मोपोस टीम इंचार्ज बटालियन नंबर 01 का राजनीति इंचार्ज, एसजेडसीएम सन्नू दादा का गार्ड पीपीसीएम, इनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 24 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी टेकलगुड़ा बर्रेपारा, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा.
- उइका लालू पिता लखमू (प्लाटून नंबर 10 का पार्टी सदस्य/ पूर्व में पश्चिम बस्तर डिविजनल अंतर्गत कंपनी नम्बर 2 का सदस्य/ एसजेडसीएम, इनामी 2 लाख रुपये, उम्र लगभग 22 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी कोरेंगपारा, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा)
- माडवी कोसी पिता आयता ( पामेड़ एरिया कमेटी कृषि शाखा सदस्या, इनामी 2 लाख रुपये, उम्र 27 वर्ष निवासी मड़कम गुड़ा, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा
- मड़कम हूंगा पिता लक्खा, ( मोरपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, इनामी 2 लाख रुपये, उम्र 30 वर्ष, निवासी मोरपल्ली, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा.
- मुचाकी बुधरा पिता भीमा, ( पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया कमांडर इनामी 2 लाख रुपये), उम्र 40 वर्ष निवासी पूवर्ती, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा.