नारायणपुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने नेलनार एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू को गिरफ्तार किया. बुदरू पर पुलिस ने 5 लाख का ईनाम घोषित किया था. बुधरू पर कई गंभीर नक्सली अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है, जिसमें आईईडी विस्फोट, ग्रामीणों की हत्याएं और सड़क काटने की घटनाएं शामिल हैं.
5 लाख का इनामी नक्सली बुदरू अरेस्ट: गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने नेलनार एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू को ग्राम रोताड जपगुण्डा में गिरफ्तार किया. पकड़ा गया नक्सली पुलिस बल को देखकर लुक छिप रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम बुधरू पोयाम, निवासी भटबेड़ा बताया. बुदरू प्रतिबंधित माओवादी संगठन के एसीएम सदस्य के रूप में काम कर रहा था.
आईईडी ब्लास्ट में रहा है शामिल: बुधरू ने पूछताछ के दौरान नेलनार एरिया में हुई दर्जनों नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. आरोपी पर धनोरा, छोटेडोंगर और ओरछा थाना क्षेत्रों में हत्याएं, आईईडी विस्फोट, सड़क काटना जैसे नक्सली अपराधों का आरोप है.
हार्डकोर नक्सली पर दर्ज केस
धनोर थाना में 01/2023 में मुख्य सड़क काटना और बैनर लगाना.
धनोर थाना इलाके में 03/2023 में आईईडी विस्फोट.
छोटेडोंगर थाना इलाके में 18/2023 में कोमल मांझी हत्या कांड में शामिल होना.
ओरछा थाना इलाके में 01/2021 में एक ग्रामीण की हत्या.
पुलिस कैंप पर फायरिंग का है आरोपी: इसके अतिरिक्त, 20 जुलाई 2020 को अमदेई कैप डोंगर हिल्स में नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में भी बुधरू का हाथ होने का आरोप है. इस हमले का उद्देश्य पुलिस बल को जान से मारना और हथियार लूटना था, जिसे लेकर छोटेडोंगर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. सभी अपराधों में संलिप्त होने के चलते, बुधरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
नक्सल गतिविधियों पर लगाम: पुलिस द्वारा कुख्यात नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू की गिरफ्तारी से न केवल नारायणपुर जिले में नक्सली गतिविधियों को गंभीर झटका लगा है, बल्कि यह क्षेत्रीय पुलिस की उच्च कार्यक्षमता और समर्पण को भी दर्शाता है.