एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 10 सितंबर को होगा. इससे पहले टीम दुबई में प्रैक्टिस करेगी. इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक अलग ही स्टाइल में दिख रहे थे. हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद से मैदान से दूर हैं. अब वो एशिया कप में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का दम दिखाने को बेताब होंगे. टीम इंडिया की असली परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जब उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इसके लिए हार्दिक पंड्या पूरी तरह से तैयार हैं.
हार्दिक पंड्या चेंज की हेयर स्टाइल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एशिया कप से पहले अपनी हेयरस्टाइल चेंज कर ली है. इसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा है, “न्यू मी”. हार्दिक पंड्या ने अपने लुक में और निखार लाने के लिए छोटे बाल और सैंडी ब्लोंड कलर चुना है.
उनका ये हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस इस हेयर स्टाइल की तुलना इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर निकोलस पूरन से भी कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार खेलेंगे इंटरनेशनल मैच
हार्दिक पंड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेले थे. इसके बाद से वो कोई भी इंटरनेशवल मुकाबला नहीं खेले हैं. अब वो 9 सितंबर को UAE के खिलाफ जब मैदान में उतरेंगे तो टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कभी रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले T20 कप्तान माने जा रहे हार्दिक टीम में केवल एक खिलाड़ी के तौर पर पर शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की T20I टीम के कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल को एशिया कप के लिए उप कप्तान बनाया गया है. हालांकि हार्दिक पंड्या का T20I में प्रदर्शन काफी अच्छा है.
हार्दिक पंड्या का T20I में प्रदर्शन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 114 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 27.87 की औसत से 1812 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 5 फिफ्टी ठोकी है. इसके अलावा उन्होंने 94 विकेट भी हासिल किए हैं.
94 वनडे मैचों में हार्दिक ने 32.82 की औसत से 1904 रन बनाए हैं. इसमें 11 अर्धशतक शामिल है. वनडे में उनके नाम 91 विकेट है. हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की ओर से 11 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इसकी 18 पारियों में उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए हैं.