एशिया कप के दिन करीब हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट शुरू हो गई है, जो उस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत का खिताब डिफेंड करने के लिए उतर सकते हैं. हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि क्या उन खिलाड़ियों की फिटनेस, उन्हें ऐसा करने की इजाजत देगी? क्या वो खिलाड़ी एशिया का किंग बनने की क्रिकेट लड़ाई में उतरने को पूरी तरह तैयार हैं? क्या कहती है उन खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट? इस मामले में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
हार्दिक पंड्या का 11- 12 अगस्त को फिटनेस टेस्ट
हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में पास होंगे या फेल? अगले 48 घंटों के अंदर पता चल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 11 और 12 अगस्त उनके लिए बेहद अहम है. फिटनेस टेस्ट देने के लिए हार्दिक पंड्या, बेंगलुरु स्थित NCA पहले ही पहुंच चुके हैं. NCA पहुंचने की जानकारी हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया के जरिए भी दी थी.
श्रेयस अय्यर ने पास किया फिटनेस टेस्ट
श्रेयस अय्यर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उनका टेस्ट 27 से 29 जुलाई के बीच हुआ था. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी T20 इंटरेशनल मैच साल 2023 में खेला था. मगर उनके एशिया कप से टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. भारत के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में लगातार परफॉर्म करके खुद के टीम में वापसी की संभावनाओं को जगाया है.
सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट नहीं
भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अपडेट है कि वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्हें रिकवर होने में अभी एक और हफ्ता लग सकता है. मतलब वो एक और हफ्ते तक फीजियो और मेडिकल स्टाफ की निगरानी में NCA में ही रहेंगे. सूर्यकुमार यादव का जून की शुरुआत में हार्निया का ऑपरेशन किया गया था.
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से UAE में हो रहा है. 21 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्दी ही हो सकता है.