Vayam Bharat

हरदोई: 1140 लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट, एसडीएम की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई..

हरदोई :  जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग स्थानों पर पकड़ी गई अवैध कच्ची शराब को शुक्रवार को नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई एसडीएम सवायजपुर संजय अग्रहरि की मौजूदगी में कोतवाली परिसर में की गई.

Advertisement

पिछले कुछ सालों में जिले की पुलिस ने अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके तहत हरपालपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई थी. इन शराब के मामलों में अदालत द्वारा फैसला दिए जाने के बाद अब मुकदमाती शराब को नष्ट करने का काम शुरू किया गया. इस कार्यवाही के तहत कुल 1140 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया.

 

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है और समय-समय पर ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी पुलिस द्वारा इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे, ताकि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोकने में सफलता हासिल हो सके.

Advertisements