Vayam Bharat

हरदोई: पोकलैंड मशीन ने कुचला 15 वर्षीय किशोर, मौके पर दर्दनाक मौत

हरदोई : सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव के पास बुधवार को साईकिल सवार एक किशोर की मिट्टी खनन में लगी पोकलैंड मशीन से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई.मौके पर पहुंचे परिजनों सहित ग्रामीणों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लिया और अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव निवासी रामफेरे का 15 वर्षीय पुत्र सूरज बुधवार को गांव के पास साइकिल से कहीं जा रहा था.तभी निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खुदाई कार्य कर रही एक पोकलैंड मशीन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

परिजनों ने पोकलैंड मशीन चालक पर गंभीर आरोप लगाए और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और किशोर के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने पोकलैंड मशीन को भी कब्जे में लिया, बताया गया कि चालक फरार हो गया. पुलिस अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है.

Advertisements