हरदोई: घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय बच्ची हुई लापता, अपहरण की आशंका, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंगपुर गांव में घर के बाहर खेल रही एक 5 वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई, बच्ची के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की की पर कोई पता नहीं चला जिसके बाद बच्ची पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

Advertisement

शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी अनंगपुर गांव पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ हर संभावित स्थान पर बच्ची की खोज की। बच्ची के अपहरण की आशंका जताई जा रही है।

पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी भानु सिंह की 5 वर्षीय पुत्री तान्या शुक्रवार की शाम को घर के बाहर खेल रही थी, तान्या अचानक खेलते समय लापता हो गई, परिजनों ने तान्या की काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला, जिसके बाद भानु सिंह ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई.

शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन और सीओ अनुज मिश्रा अनंगपुर गांव पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस के साथ गांव के आसपास बच्ची को खोजा पर कोई पता नहीं चला. एसपी ने गुमशुदा बच्ची के परिजनों से वार्ता की. उन्होंने गुमशुदा बच्ची की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां को निर्देश दिए.

वहीं ग्रामीणों ने बच्ची के अपहरण की आशंका व्यक्त की है, ग्रामीणों ने चौबीस घंटे बाद भी बच्ची का पता न जलने को लेकर स्थानीय पुलिस पर की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisements