हरदोई: खाते में पैसे आने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के 6 आरोपी गिरफ्तार

हरदोई: जिले में ग्रामीणों को खाते में पैसे आने का लालच देकर खाता खुलवाने और जरूरी दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी करने के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस को 7 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, एक-एक एटीएम कार्ड एवं बायोमेट्रिक मशीन के अलावा नगदी और एक कार बरामद हुई। पुलिस ने सांडी थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की थी.

Advertisement

तिनमई खेड़ा थाना सांडी निवासी अखिलेश ने पाली में सोमवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसके गांव निवासी सूरज ने पैसे मिलने का लालच देकर उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर सांडी एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाया और उसके मोबाइल नंबर के स्थान पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दिया. एटीएम आने पर स्वयं एटीएम हड़प लिया, जब उसने अपना एटीएम मांगा तो सूरज ने पाली क्षेत्र के अमिरता गांव निवासी युवक के पास एटीएम होने की बात कही. जब उसने जानकारी की तो पता चला कि सूरज अपने 10 अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट एजेंसी नाम से धोखाधड़ी करके खाता खुलवाकर लोगों से पैसे डलवात है, फर्जी आईडी पर सिम भी लेता है, जिनका वह धोखाधड़ी में दुरुपयोग करते हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पड़ताल शुरू की.

पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि उपरोक्त मुकदमें की जांच के दौरान प्रकाश में आए कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी पुत्र रामनिवासी ग्राम कन्हारी थाना सवायजपुर, सूरज पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम तिनमई खेड़ा थाना सांडी, दिनेश पाल उर्फ अनुज पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम कुंदरौली सादिकपुर थाना सांडी, पंकज पुत्र पट्टे निवासी ग्राम अमिरता थाना पाली, अंकित पुत्र पुत्तू निवासी ग्राम फतेहपुर थाना पाली, सुमित पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम नगला भैंसी थाना पाली को 7 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, एक-एक एटीएम कार्ड एवं बायोमेट्रिक मशीन, 9 हजार रुपए नगद व एक कार सहित गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी टीम में पाली थाने के पुलिस कर्मियों के अलावा सर्विलांस सेल एवं एसओजी टीम भी शामिल रहे.

Advertisements