हरदोई : शादी में शामिल होने आए लखनऊ निवासी व्यक्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पसरा मातम

हरदोई : जिले में के कासिमपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सड़क पार कर रहे व्यक्ति की अज्ञात बहन की टक्कर से मौत हो गई. वह क्षेत्र के बेगमगंज गांव में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से आया था, इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. घटना से मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद शादी के घर में मातम छा गया है.

Advertisement

 

लखनऊ के अमीनाबाद निवासी सोनू हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमगंज गांव निवासी रिश्तेदार पवन चौरसिया के बेटे मनु की शादी में शामिल होने के लिए आया था, मनु की बारात नौधा गांव में थी. रविवार रात को सड़क पार करते समय सोनू अज्ञात वाहन टक्कर मार दी, गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं.

Advertisements