Left Banner
Right Banner

हरदोई: सब्जी खरीद रहा अधेड़ अचानक जमीन पर गिरा… हुई मौत, मचा हड़कंप

हरदोई: पाली कस्बे के रामलीला मैदान में सब्जी खरीद रहे एक अधेड़ के मुंह से अचानक खून निकलने लगा और वह गश खाकर जमीन पर गिर गया. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

हरदोई जनपद में पाली थाना क्षेत्र के गांव बाबरपुर निवासी उत्तम दीक्षित उर्फ पुण्डवे (55) रविवार को शाम को पाली के रामलीला मैदान में लगने वाली बाजार आया था. यहां मेले में लगी सब्जी की दुकान पर करीब 5 बजे सब्जी खरीदने के दौरान अचानक उसके मुंह से खून निकलने लगा और वह गश खाकर जमीन पर गिर गए. आसपास मौजूद लोगों ने उसे एम्बुलेंस से स्थानीय पीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. भतीजे प्रभात दीक्षित ने बताया कि उत्तम की शादी हुई थी, पर पत्नी की काफी समय पूर्व मौत हो गयी थी एवं बच्चे नहीं थे. वह अपने अविवाहित छोटे भाई अनूप कुमार उर्फ कुन्नू के साथ रहता था. उत्तम के दो भाई जयपुर में रहते हैं, जिन्हें सूचना दी गई.

वहीं कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए लिखकर दिया और शव लेकर गांव चले गए.

Advertisements
Advertisement