हरदोई: गृह कलह में उफनाती नदी में कूदा अधेड़, 4 KM तक बहा…फिर भी मौत को दी मात

हरदोई: जिसकी डोर ऊपर वाले के यहां मजबूत होती है, उसका मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती. यह कहावत मंगलवार को चरितार्थ हुई, जिसमें गृह कलेश से क्षुब्द होकर एक अधेड़ उफनाती नदी में कूद गया और गोता खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली क्षेत्र में नदी के किनारे पर आ गया. जहां ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और उसकी जान बच गई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अंतर्गत पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर नेवादा गांव निवासी मेहंदी हसन पुत्र अली हसन का मंगलवार को किसी बात पर परिवार में विवाद हो गया.

Advertisement1

गृह कलह से क्षुब्द होकर मेंहदी हसन ने पिपरिया पुल से उफनाती हुई गर्रा नदी में छलांग लगा दी, देखते ही देखते मेहंदी हसन डूबने लगा और गोते खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली थाना क्षेत्र में गनुआपुर गांव के पास नदी के किनारे लग गया. ग्रामीणों की नजर जब मेहंदी हसन पर पड़ी तो उन्होंने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. वहीं परिजनों ने मेहंदी हसन के नदी में कूदने के बाद पचदेवरा थाना पुलिस को भी सूचना दी थी.

दोनों थानों की पुलिस गनुआपुर गांव पहुंची, पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, हेड कांस्टेबल अंबुज तिवारी ने मेहंदी हसन के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने पूछताछ करके मेहंदी हसन को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा कहा कि सभी पचदेवरा थाने जाएं. मेहंदी हसन ने पुलिस एवं ग्रामीणों के समझाने पर वादा किया कि वह अब दोबारा कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगा. फिलहाल मौत से लड़कर जिंदा बचे मेहंदी हसन के इस मामले की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है.

Advertisements
Advertisement