Vayam Bharat

हरदोई : किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला अधेड़ चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई

हरदोई : जिले के अरवल थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. जिसकी शिकायत पिता ने बुधवार को थाने में नामजद तहरीर देकर उसकी नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ करने का केस दर्ज कराया.

Advertisement

अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बुधवार को थाने में तहरीर दी कि कैलाश पुत्र रामचंद्र ने उसकी नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत किया और सक्रियता दिखाई. थानाध्यक्ष ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस कर्मियों को रवाना किया.

पुलिस कर्मियों ने गांव, खेत-खलियान सहित हर संभावित स्थान पर दबिश और चंद घंटे में ही उपरोक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्त कैलाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किशोरी से करीब 25 साल उम्र में बड़ा बताया गया है. अधेड़ उम्र के आरोपी की इस शर्मनाक हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कटारा शामिल रहे.

Advertisements