हरदोई : जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में करनपुर गांव के पास एक चलते ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. ऑटो चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई तथा आसपास मौजूद लोगों के साथ मिलकर निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और फायर स्टेशन को सूचना दी.
बताया गया कि आटो बंडारी से श्रीमऊ मार्ग पर जा रहा था तभी हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर गांव के पास अज्ञात करणों से चलते-चलते ऑटो में आग लग गई, ऑटो में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों व राहगीरों ने निजी संसाधनों से आग बुझाना शुरू किया तथा घटना की जानकारी सवायजपुर फायर स्टेशन को भी दी. कुछ समय बाद पहुंची दमकल की गाड़ी से अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ऑटो पूरी तरह से जल चुका था.
ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो में चालक के अलावा कोई सवारी मौजूद नहीं थी, अन्यथा बडी घटना हो सकती थी. प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी. तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.