हरदोई : पाली क्षेत्र के गांव में बाग में आम तोड़ने गई एक मासूम बच्ची से युवक ने डिजिटल रेप किया और कपड़े उतार कर दुष्कर्म की कोशिश की, “डिजिटल” का मतलब यहां टेक्नोलॉजी से नहीं, डिजिटल यानी उंगली या किसी चीज से है.
किसी की तरह बचकर बच्ची घर पहुंची और रोते हुए मां को पूरी घटना बताई. मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.घटना से गांव सहित क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ आक्रोश है, पुलिस ने आरोपी को किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 9 वर्षीय बच्ची अपने पड़ोस की रहने वाली सहेली के साथ अपने मौसा के बाग में आम तोड़ने गई थी, बाग में मौजूद हिमांशु राजपूत पुत्र हुकुमचंद राजपूत निवासी ग्राम ददयोरा ने बच्ची को पकड़ लिया और उसके साथ डिजिटल रेप किया, दूसरी बच्चे डर कर वहां से भाग गई. इसके बाद आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार कर दुष्कर्म का भी प्रयास किया.किसी तरह बच्ची बचकर वहां से भागी और अपने घर पहुंची.
बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना बताई.थाने पहुंचकर बच्ची की मां ने पुलिस ने तहरीर दी.घटना से गांव सहित आसपास क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ आक्रोश है, हर कोई आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है। पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.