हरदोई: ननिहाल आए युवक ने छप्पर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ननिहाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक के परिजन दिल्ली में थे, मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के परचौली गांव निवासी रविंद्र राजपूत पुत्र वीरेंद्र करीब दो सप्ताह पूर्व दिल्ली से अपनी ननिहाल क्षेत्र के उडगनपुर गांव आया था, ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम को घर के लोग जब गेहूं की फसल की कटाई को गए थे, तब रविन्द्र ने घर में रखे छप्पर में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी जब ननिहाल के लोगों को हुई तो उन्होंने दिल्ली में रह रहे युवक के परिवार के लोगों को भी बताया. मंगलवार सुबह को उडगनपुर गांव पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम को भेज दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि, युवक अपनी पत्नी की विदा कराने आया था, इसके बाद वह ननिहाल आ गया, घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, युवक की शादी लगभग 1 वर्ष पूर्व क्षेत्र के कुशल पुरवा गांव निवासी लक्ष्मी से हुई थी, वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और दिल्ली में परिजनों के साथ रह कर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वहीं अरवल थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements