हरदोई: जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक युवक का नशे की हालत में पत्नी से विवाद हो गया तो पत्नी मायके चली गई, जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी एवं थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में जितेश सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह नशे की हालत में घर पहुंचा, जितेश का पत्नी से झगड़ा होने लगा. वाद-विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई, जिसके बाद सोमवार को जितेश सिंह ने घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी होने पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकार एवं पचदेवरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है, अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.