हरदोई : जिले में प्रेमिका से बात न होने पर एक प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसका पेड़ पर लटकता शव मिला है. लाइव आत्महत्या की घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
माधोगंज थाना क्षेत्र के खुर्दा मदारपुर गांव के 20 वर्षीय प्रियांशु कुशवाहा पुत्र राजाराम का एक लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया, जिसमें वह सुसाइड कर रहा है. बताया गया युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने युवती को डांट लगाई. डांट फटकार के बाद प्रियांशु से युवती की बात बंद हो गई. जिससे परेशान होकर प्रियांशु ने गांव के बाहर एक बाग में जामुन के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव कर दिया.
इंस्टाग्राम पर जुड़े उसके साथियों ने वीडियो देखा, तो उन्होंने जानकारी उसके परिजनों को दी, परिजनों ने खोजबीन की. जबतक वह प्रियांशु को खोज पाए तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना से मृतक के परिवार सहित गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.