Left Banner
Right Banner

हरदोई : मन्नतों के बाद मिला इकलौता बेटा, पानी में डूबकर मौत, पूरे गांव में मातम

पाली, हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र के नगला पत्तू गांव में नल के पास पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई, दो बेटियों के बाद काफी मन्नतों के बाद जन्मे इकलौते बेटे की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के नगला पत्तू मजरा रमापुर कुंवरपुर निवासी अवनीश का डेढ़ वर्षीय पुत्र सूर्यांश बुधवार दोपहर को घर के बाहर लगे नल के पास खेल रहा था. नल के पानी का निकास न होने के कारण गढ्ढा खोदा गया है जिसमें नल का पानी भरा रहता है.

खेल खेल में सूर्यांश इस गड्ढे में डूब गया। काफी देर बाद नल के पास पहुंचे अवनीश की नजर गड्ढे में उतराते सूर्यांश पर पड़ी तो, आनन-फानन में अवनीश ने उसे बाहर निकाला और स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां से संतोषजनक जवाब न मिलने पर अवनीश और अन्य परिजन सूर्यांश को पाली पीएचसी ले गए, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि अवनीश के दो पुत्रिया हैं, काफी मन्नतों और पूजा पाठ के बाद सूर्यांश का जन्म हुआ था. इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता व अन्य परिजन बदहवास हो गए हैं, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार आभा चौधरी, कानूनगो और लेखपाल फुरकान मौके पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. बताया कि वह अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित करेंगे.

वहीं प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि घटना की सूचना थाना पुलिस को नहीं दी गई, यदि तहरीर प्राप्त होती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement