हरदोई: जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में कंबाइन मशीन की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने कहा खेत में धान की फसल काट रही कंबाइन मशीन बैक करते समय घटना हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के चंद्रपुर खैराई गांव निवासी अनिल के खेत में कंबाइन मशीन से धान की फसल काटी जा रही थी, गांव के नरवीर का आठ वर्षीय बेटा अंकित खेत में धान की बाली बीन रहा था. इसी बीच अचानक कंबाइन मशीन पीछे बैक करते समय धान की बाली बीन रहा अंकित पहिए के नीचे आने से दब गया.
इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि नरवीर का अंकित इकलौता बेटा था उसकी दो बहनें हैं.अंकित गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था.
विद्यालय में छुट्टी होने के कारण अंकित घर पर था. इसलिए वो पिता के साथ खेत पर आया था. प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.