हरदोई : अज्ञात ट्रैक्टर ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 वर्षीय मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरदोई:  जिले में बिल्हौर कटरा हाइवे पर सोमवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 3 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को पिकअप की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया और पुलिस द्वारा सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया.

Advertisement

 

सोमवार रात को धनंजय पुत्र रामौतार पिकअप लेकर बिल्हौर कटरा-हाईवे पर जा रहा था, तभी सवायजपुर थाना क्षेत्र में मरकडा गांव के पास अज्ञात ट्रैक्टर ने पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पिकअप में चालक धनंजय सहित सुधीर (32) पुत्र हरीराम, आरुषि (3) पुत्री रवि फंस गए, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल उपरोक्त तीनों को सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया. तीनों घायलों की हालत मरणासन्न बताई गई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. रुपापुर पुलिस चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है एक हादसे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements