हरदोई : जिले भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई. मुस्लिम समाज ने इंसानियत और सौहार्दपूर्ण देश भक्ति के जज्बे और हाथों में तिरंगा लेकर जूलूस निकाला, जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे.
इसी क्रम में ईद ए मिलाद उन नबी यानी बारावफात के मौके पर पाली कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े धूमधाम से निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और महफिल के साथ मजहबी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आए. इस बार गत वर्षों की तुलना पुलिस नदारत दिखी और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखे. बता दें कि पाली कस्बे में हर साल मोहम्मद साहब का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
इस मौके पर आज यानी शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए झंडा लहराया, बारावफात का जुलूस सुबह करीब आठ बजे मोहल्ला शेख सराय स्थित जामा मस्जिद से निकलकर सुंदर चौराहा, इमाम चौक, इस्लामिया स्कूल, डाकघर चौराहा, बाजार होते हुए थाना चौराहा पहुंचा जहां से मोहल्ला आबिद नगर एवं काजी सराय उत्तरी होते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ.
कई जगह पर जूलूस में शामिल लोगों लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. साथ ही छोटे छोटे बच्चे हाथों में झंडे लिए और अपने गालों पर मजहबी स्टीकर लगाए नजर आए. जूलूस के दौरान खास बात यह रही कि गत वर्षों की तुलना इस बार सुरक्षा के प्रबंध नाकाफी दिखाई दिए, पिछले कुछ सालों में देखा गया कि बारावफात के जुलूस के दौरान कई थानों का पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवान तैनात रहते थे पर इस बार ऐसा नहीं हुआ.