हरदोई : शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को 9 दिन से लापता बीजेपी बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र उर्फ गौरी का सड़ा हुआ शव निवाड़ी तालाब से बरामद हुआ.परिजनों ने कपडों से शव की शिनाख्त की, जानकारी होने पर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों का आरोप है कि शैलेन्द्र की मारपीट के बाद हत्या की गई, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
शैलेंद्र का शव बरामद होने के बाद पुलिस एवं मृतक के परिजनों के बीच झडप भी हुई, मृतक की पत्नी ने दौड़कर कोतवाल की वर्दी नोची.मृतक शैलेंद्र बियर बार में मारपीट के बाद लापता थे, परिजनों ने चार के खिलाफ अपहरण एवं हत्या की आशंका व्यक्त कर केश दर्ज कराया था. आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया.परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस आरोपियों को बचा रही है.
मौके पर पहुंचे सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.वहीं स्थिति बिगड़ते देख कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया, कार्यवाहक एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे.उन्होंने परिजनों को समझाया एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस ने बूथ अध्यक्ष एवं उसके दोस्त से मारपीट के मामले से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट होगा.वहीं पूरी घटना से भाजपाइयों एवं ग्रामीणों में पुलिस एवं प्रशासन को लेकर आक्रोश है.