हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव में बुधवार को लकड़ी के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए पीएचसी पाली भेजा और कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें कुछ लोग लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं तथा पथराव कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रथम पक्ष से आलोक पुत्र मल्हारे राजपूत निवासी ग्राम खानूपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे गांव निवासी राजाराम, रुकुमपाल पुत्रगण शंकर, गुड्डू पुत्र चेतराम, अजय पुत्र रुकुमपाल ने लकड़ी के विवाद में उसके दरवाजे पर आकर उसे व उदित कुमार उर्फ उमेश व ताऊ रामकरण, ताई पुष्पा देवी, पत्नी प्रियंका देवी व भतीजे अंकित, माता मालती देवी, भाई अवनीश, भतीजी शिवांगी देवी को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से बेतहाशा मारा पीटा, जिससे सभी घायल हो गए.
वहीं दूसरे पक्ष से गोविंद पुत्र रुकुमलाल ने दी तहरीर में अखिलेश, उमेश पुत्रगण रामकरण, सत्यनारायण, सत्य प्रकाश पुत्रगण मल्हारे पर मारपीट का आरोप लगाया और बताया कि घटना में वह और उसका भाई अजय, श्यामू, मां ईश्वरवती को चोटें आईं.
घटना को लेकर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया तथा तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर हमलावर है और जमकर पथराव भी कर रहे हैं. मारपीट के दौरान चीख पुकार मची है.