हरदोई: लकड़ी के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पहले सडक फिर छत पर चले लाठी डंडे

हरदोई : जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव में दो पक्षों में लकड़ी के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसका रविवार दोपहर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. विवाद में दोनों पक्षों के बीच पहले सडक पर और फिर छत पर जमकर लाठी डंडे चले, घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई.

पचदेवरा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में बीती 16 अक्टूबर को मालती का परिवार की बिजरानी से लकड़ी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में सडक पर जमकर लाठी डंडे चलने लगे. दोनों ओर की करीब  दर्जन महिलाएं और कुछ पुरुष ईंटा पत्थर और लाठी डंडे चलाते रहे और फिर छत पर चढ़कर भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.

घटना में दोनों ओर के कई लोगों को गंभीर चोटें आईं. एक पक्ष से मालती तो दूसरी ओर से बिजरानी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisements
Advertisement