Vayam Bharat

हरदोई : जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कोटेदार पर फायरिंग व तमंचे की बट से सिर फोड़ने का आरोप

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के नादखेड़ा गांव में रविवार को दो पक्षों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें कोटेदार पर फायरिंग करने व तमंचे की बट से घायल करने का आरोप है. पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण लिए पीएचसी पाली भेजा, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

पाली थाना क्षेत्र के नादखेड़ा गांव निवासी विमलेश पुत्र राम प्रकाश ने बताया कि उसका जमीन को लेकर गांव निवासी कोटेदार अनिल व उसके परिजनों से विवाद चल रहा है. रविवार कोटेदार अनिल, फौजदार, सुनील और उसके घर की महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया.

आरोप है कि कोटेदार अनिल ने तमंचे से फायरिंग की तथा तमंचे का बट विमलेश के सिर पर मार दिया. जिससे वह लहुलुहान हो गया। बचाने आए उसके भाई अवनीश को भी आरोपियों ने लाठी डंडों से मारा पीटा, जिससे उसको भी चोटें आईं.

वहीं दूसरे पक्ष से सुनील पुत्र फौजदार ने थाने में दी तहरीर में विमलेश, अवनीश, कुलदीप व रामप्रकाश पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए पाली पीएचसी भेजा, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Advertisements