हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी एक 19 वर्षीय फ्लोर मिल कर्मचारी का शव शीशम के पेड़ फंदे से लटकता मिला, वह बीती 1 दिसंबर को बिना बताए घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
पचदेवरा थाना क्षेत्र के कूंड़ी गांव निवासी हरिवंश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र गौरव सिंह रुद्रपुर में के एक फ्लोर मिल में काम करता था, एक सप्ताह पूर्व वह अपने गांव आया था. बीती 1 दिसंबर को गौरव सिंह परिजनों को बिना कुछ बताए घर से चला गया.
भाई पंकज ने बुधवार को बताया कि परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला. मंगलवार को नासा हार स्थित उसके और पारिवारिक राकेश सिंह के पैत्रक बाग में ग्रामीण गये, जिन्हें शीशम के पेड़ पर गौरव सिंह का शव कमर में पहनी लोवर के नाडे के फंदे से लटकता मिला.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर देर शाम शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक 3 भाईयों में सबसे छोटा था. परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है एवं गौरव के लापता होने की सूचना भी थाने में नहीं दी थी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.