हरदोई : तालाब में उतराता मिला युवक का शव, दोस्त पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप

हरदोई : जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला, जिसकी पहचान गांव निवासी युवक के रूप में हुई.युवक दो दिन से लापता था और परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. परिजनों ने उसके दोस्त पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

 

हरदोई जनपद में पाली थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी गेंदन लाल पुत्र रघुनंदन पड़ोस के ही रहने वाले शैलेंद्र उर्फ लघड्डी के साथ बुधवार शाम को गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा.अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजन गेंदन लाल को खोज रहे थे, तभी शुक्रवार सुबह को ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित तालाब में एक शव उतराता हुआ देखा.शव को बाहर निकाल कर देखा गया तो शव की पहचान गेंदन लाल के रूप में हुई.

 

 

घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.पाली थाने के उप निरीक्षक राम अवतार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों ने दोस्त शैलेंद्र पर गेंदन लाल को शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया.तालाब के पास मृतक के चप्पल के अलावा बियर की केन एवं देसी शराब के खाली क्वार्टर पड़े मिले.

 

 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गेंदन लाल खेती किसानी करता था, वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा और शादीशुदा था.उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं.घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा है.

Advertisements