हरदोई: झाड़ियों में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, साथी अस्पताल में भर्ती…जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: भरखनी गांव में ब्लॉक मुख्यालय के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव झाड़ियों में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. शव से कुछ दूरी पर एक बाइक और एक घायल युवक भी मिला, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा है, जिससे मामला और उलझता जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से कर रही है.

सुबह ग्रामीण जब ब्लॉक मुख्यालय की ओर गए, तो उन्हें सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव दिखा. पास ही एक बाइक और एक घायल युवक भी पड़ा था. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की पहचान आशुतोष पुत्र गिरीश पाल, निवासी ग्राम अनंगपुर के रूप में की. वहीं घायल युवक की पहचान गोपाल पुत्र गुड्डू, निवासी अनंगपुर के रूप में हुई.

गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह एक ऑटो में अपने भाई गोविंद के साथ सवार था, लेकिन घटनास्थल पर न तो गोविंद मिला और न ही ऑटो. उसका बयान लगातार बदल रहा है, जिससे पुलिस को शक हो रहा है. घायल गोपाल को प्राथमिक इलाज के लिए पाली पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक आशुतोष के परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस रहस्यमयी घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है.

Advertisements