हरदोई : जिले के पाली क्षेत्र में बैजूपुर गांव के पास गर्रा नदी में सोमवार शाम को एक अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.शव की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.मुंह कुचला हुआ था एवं शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान मिले, जिससे हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है.
पाली थाना क्षेत्र में बैजूपुर गांव के पास सोमवार शाम को गर्रा नदी में एक अज्ञात युवक का शव उताराता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लिया.पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए पर शिनाख्त नहीं हो पाई.
पाली कस्बा निवासी एक युवक लापता है, उसके परिजनों को पुलिस मौके पर ले गई, पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव और कपड़े खून से लथपथ थे और 3 से 4 दिन पुराना होने की आशंका जताई गई, साथ ही मुंह कुचला हुआ था एवं शरीर के अन्य अंगों पर चोटों के निशान होने से हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है.
कमर में रस्सी बंधी थी मुंह और कपड़ों पर लगा खून सूखा होने की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या कहीं और की गई और काफी देर बाद शव गर्रा नदी में फेंक दिया गया.स्थानीय पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.