हरदोई: जिले के अरवल थाना क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एलएलबी की एक छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, अपर्णा पुत्री श्रीपाल निवासी ग्राम जिगनी थाना अरवल का शव बुधवार सुबह लगभग घर में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला.
काफी देर तक कमरे से अपर्णा के बाहर न निकलने पर परिवार वालों ने जब कमरे में देखा तो पाया कि अपर्णा का फंदे से लटक रहा था. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों ने घटना को लेकर थाना अरवल पुलिस को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल, उप निरीक्षक रामचंद्र शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पिता श्रीपाल उन्नाव में बिजली विभाग की ठेकेदारी करते हैं. परिजनों से जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे, पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.
ग्रामीणों के अनुसार, अपर्णा सांडी स्थित गुलाब फुलंदर विधि महाविद्यालय में एलएलबी की छात्रा थी और उसने चौथे सेमेस्टर का एग्जाम दिया था. वह अपने भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी और उसकी शादी तय हो चुकी थी. प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि मृतका का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है, जिससे अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.