हरदोई : हरपालपुर थाना पुलिस ने साली का वीडियो वायरल करने के मामले में उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. साली ने एक सप्ताह पूर्व जीजा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया था. महिला ने बताया कि उसकी शादी से पहले जीजा ने उसका एक वीडियो बना लिया था जिसे वह अब वायरल कर रहा है, जिससे उसकी बदनामी हो रही है.
सवायजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीती 23 मार्च को हरपालपुर थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसका सगा जीजा सर्वेश उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम बरनई चतरखा उसकी शादी से पहले घर आता जाता था, इस दौरान सर्वेश उर्फ मुन्ना ने उसका अपने साथ अश्लील वीडियो बना लिया था. जो अब वह इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहा है.
वीडियो उसके नाते रिश्तेदारों के पास भी पहुंचा, जिससे उसकी बदनामी हो रही है. प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. शनिवार को थाने की पुलिस टीम ने आरोपी सर्वेश उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी शामिल रहे.