हरदोई : टड़ियावां थाना क्षेत्र के टेनी गांव में चकबंदी के विवाद ने मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई है। गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते जमकर हिंसा हुई। संजय पाल चकबंदी के पक्ष में हैं, इसलिए उनके घर पर अंकुश पाल और उसके साथियों ने हमला कर दिया. इस हमले के दौरान दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर फेंके और कई राउंड फायरिंग की. घटना से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से हर कोई सहम गया है.
चकबंदी के विरोध और समर्थन में हुई इस हिंसा के दौरान पुलिस नहीं पहुंची थी. एक परिवार पर हमला होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, नतीजतन दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक हिंसा होती रही. उपद्रवियों ने गली में खडी बाइकों को भी तोड़ दिया. हर तरफ पत्थर बिखरे पड़े थे. जब मामला शांत हो गया तो कई थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का दावा किया. पुलिस ने कई गाड़ियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हिंसक घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. आरोप है कि संजय पाल के समर्थकों ने विपक्षियों की कई गाड़ियां तोड़ दी. पुलिस ने घटनास्थल से उन गाड़ियों को जब्त किया है. जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.