हरदोई: महिला के कुंडल नोचने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, चौकी इंचार्ज भी घायल

हरदोई: सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में चलती बाइक पर महिला के कुंडल नोंचने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है, पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे, कारतूस और 5200 रुपए की नगदी बरामद की है.

Advertisement

बीते रविवार को फूलकुमारी पत्नी रामकिशन अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के घोडीथर गांव जा रहीं थी, तभी रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने महरेपुर के पास चलती बाइक पर फूलकुमारी कुंडल नोच लिए, फूलकुमारी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया. घटना के खुलासे के लिए पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी की कई टीमें लगाई गई थी.

Ads

उपरोक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें में एक्टिव थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त मुकदमें से संबंधित दो बदमाश सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर-कटरा हाईवे से मुबारकपुर की ओर कच्चे रास्ते से जा रहे हैं, पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें रुकने का इशारा किया. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें सचिन पुत्र सुरेंद्र एवं सचिन पुत्र रामसुसीर निवासीगण ग्राम नयागांव गोधाई थाना कोतवाली देहात हरदोई पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया.

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बुधवार सुबह बताया कि मुठभेड़ के दौरान रूपापुर चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा भी घायल हो गए, बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, घटना में घटना में प्रयुक्त एक बाइक और 5200 रुपए बरामद किए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements