हरदोई :10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में था वांछित

हरदोई : जिले में पाली थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज भेजा है, इसके खिलाफ थाना शाहाबाद पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दो सप्ताह पूर्व दर्ज किया गया था.

Advertisement

 

बीती 17 मार्च को थाना शाहाबाद पर प्रभारी निरीक्षक ने रिजवान पुत्र साबिर निवासी ग्राम मलकापुर सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे अपराध करने व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

बुधवार को पाली थाने की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमें में वांछित शातिर बदमाश रिजवान पुत्र साबिर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि रिजवान के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं, जिसपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष स्वयं, कांस्टेबल तेज प्रताप, अरुण वर्मा, सचिन कुमार शामिल रहे.

Advertisements