हरदोई : पाली थाना क्षेत्र के तिमिरपुर गांव में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से लटका मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी।
पाली थाना क्षेत्र के तिमिरपुर गांव निवासी विमल सिंह की पत्नी भावना सिंह का शव शनिवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता राम प्रताप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम अनंगपुर थाना पचदेवरा ने पाली थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री भावना की शादी पांच वर्ष पूर्व तिमिरपुर निवासी विमल सिंह के साथ की थी, सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था.
पर शादी के बाद से दामाद विमल, सास, ससुर, ननद, देवर एवं घर में रहने वाला हरीबाबा यादव अतिरिक्त दहेज को लेकर परेशान करते थे और आए दिन मारपीट करते थे। रामप्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे को उपरोक्त आरोपियों ने उसकी पुत्री की हत्या करके शव फंदे से लटका दिया और घर से फरार हो गए। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.