हरदोई: जिले के पचदेवरा क्षेत्र में एक अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबने से मौत हो गई, मृतक अधेड़ के भांजे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक अकेले रहता था और उसके कोई संतान नहीं थी।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी रामाआसरे पुत्र विजलाल का शव गुरुवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास स्थित तालाब में उतराता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया, ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक रामाआसरे के भांजे चंदन पुत्र अनंतराम निवासी धिमरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर द्वारा पचदेवरा थाने में लिखित सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चंदन ने बताया कि उसके मामा रामासारे के कोई संतान नहीं थी, वह उसी के पास रहते थे. बारिश के मौसम में मकान की दीवार गिरने की सूचना मिलने वह कपूरपुर गांव आ गए थे, तब से यहीं अकेले रहते थे. वहीं थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि घटना की जा रही है.