हरदोई : कोतवाली हरदोई शहर क्षेत्र में बजानीपुरवा गांव में एक युवक का शव फंदे पर झूलता मिला. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटे ने पुलिस की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शहर कोतवाली क्षेत्र के बजानीपुरवा निवासी रामकिशुन के मुताबिक उसके गांव में आकाश की दो बकरियां चोरी हो गई थीं. जिसके संबंध में गांव के सुभाष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जब पुलिस ने सुभाष को पकड़ा, तो उसने उसके 22 वर्षीय पुत्र अन्नू का नाम भी लिया. इसके बाद पुलिस ने अन्नू को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पुलिस ने उसे फरदापुर के राजन के मकान में बंद करके अन्नू को बेरहमी से मारा पीटा. फिर उसे चौकी पर ले गए और छोड़ दिया.
रामकिशुन का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष था और पुलिस की पिटाई से बहुत परेशान था. उन्होंने बताया कि अन्नू ने आत्महत्या करने से पहले कहा था कि दर्द सहन नहीं हो रहा है.
मृतक के पिता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और आरोप लगाया कि उसके बेटे ने पुलिस कर्मियों की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या की.आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की.
वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.