हरदोई: सिर पर गहरे घाव और गले पर चोट, बंद मकान में युवक का मिला शव, जाँच मे जुटी पुलिस

हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा मिला. युवक 26 नवंबर की सुबह घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. बृहस्पतिवार को पड़ोस की महिला बकरी पकड़ने गई, जिसे एक बंद पड़े मकान के बरामदे में शव पड़ा मिला, पुलिस जांच में जुटी हुई है.

 

 

जानकारी के अनुसार अजय सिंह (24) पुत्र रामनरेश सिंह निवासी ग्राम अनंगपुर बीती 26 नवंबर की सुबह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. परिजनों द्वारा थाने में कोई सूचना नहीं दी गई। बृहस्पतिवार को 11 बजे प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बंद पड़े मकान के बरामदे से राकेश सिंह की पत्नी अपनी बकरी पकड़ने गई, तो उसे अजय का शव पड़ा दिखा.

मकान मालिक प्रेमपाल दिल्ली में रहते हैं दी महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों सहित मृतक के परिजनों को दी मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

युवक के सिर में गहरे घाव के कारण खून बह रहा था और उसके गले एवं आंख पर भी चोट के निशान मिले हैं. वहीं बताया गया कि मृतक अजय की पत्नी से छुटौती हो चुकी है, जो अपने मायके में रहती है एवं मृतक अजय पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था. घटना की जानकारी उच्चधिकारियों एवं फारेंसिक टीम को भी दी गई है.

Advertisements
Advertisement