Left Banner
Right Banner

हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ढाबे के वेटर की मौत, रात को सोया और फिर नहीं उठा, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई : पाली थाना क्षेत्र में सरसई गांव स्थित एक ढाबे के वेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वेटर गुरुवार रात को सोया था, अगले दिन सुबह देर तक न उठने पर ढाबा मालिक ने पास जाकर देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.

पाली थाना क्षेत्र के सरसई गांव स्थित ग्वालियर भिंड फैमिली ढाबा पर जगजीर सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम बानगांव थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर वेटर की नौकरी करता था. गुरुवार की रात को वह काम खत्म होने के बाद ढाबे पर ही सो गया था, शुक्रवार सुबह को देर तक जब जगवीर सिंह नहीं उठा तो ढाबा मालिक अशोक भदौरिया ने पास जाकर देखा, उन्हें जगवीर सिंह के शरीर से कोई भी हरकत महसूस नहीं हुई.

जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, साथ ही जगवीर सिंह के परिजनों को भी सूचित किया. जगवीर सिंह का भाई राजीव सिंह मौके पर पहुंचा और पुलिस को लिखित देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भाई राजीव सिंह ने बताया कि जगबीर तीन भाई दो बहनों में सबसे छोटा था और उसके तीन बेटियां व एक बेटा है. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement