हरदोई: नदी में मिली सोने-चांदी की दिव्य मूर्तियां, मगरमच्छ कर रहा था रखवाली, भक्त कर रहे दर्शन

हरदोई : रामगंगा नदी में मछली पकड़ते समय एक मछुआरे को सोने और चांदी की मूर्तियां मिली, जिनको जिले के सवायजपुर क्षेत्र में शिवराम बाग स्थित पौराणिक स्थल में स्थापित किया गया है. मां दुर्गा और काली की मूर्तियों के दर्शन के लिए भक्त यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां के पुजारी का मानना है कि यह मूर्तियां जागृत हैं, जो बहुत ही चमत्कारिक हैं.

Advertisement

 

शिवराम बाग मंदिर पर बाबा पवन कुमार ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के भज्जा पुरवा गांव का एक मछुआरा ढिवरी गांव के पास रामगंगा नदी में जाल डालकर मछली पकड़ रहा था, तभी उसे जाल में कुछ फंसने का आहट हुई, उसने डुबकी लगाकर नदी के अंदर जाकर देखा तो उसे मूर्तियां दिखाई पड़ी, मूर्तियों के साथ ही जाल में एक मगरमच्छ भी था.

 

मछुआरे ने जाल को बाहर निकाला और मूर्तियों को अलग करके मगरमच्छ को छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ बिल्कुल शांत था और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, उनका मानना है कि मगरमच्छ मूर्तियों की रखवाली कर रहा था.

मछुआरे ने मूर्तियों को शिवराम बाग स्थित मंदिर में स्थापित करने की इच्छा जाहिर करते हुए दो मूर्तियां उन्हें दी तथा एक मूर्ति मछली ठेकेदार अपने घर ले गया पर चमत्कार वश वह तीसरी मूर्ति को भी शिवराम बाग मंदिर पर अगले दिन सुबह दे गया। पवन कुमार ने बताया कि मां दुर्गा की चांदी एवं मां काली की सोने की जागृत प्रतिमा हैं, जो बहुत ही दिव्या और चमत्कारिक हैं.

दो मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में स्थापित कर दिया गया है, स्थापना के दौरान कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और भंडारा भी हुआ। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा और काली के दर्शन के लिए प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

Advertisements