हरदोई : बिलग्राम क्षेत्र में रात को ट्रक और डंपर की भीषण भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन एक दूसरे में घुस गए. दुर्घटना ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं डंपर का चालक मौक़ा पाकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुर्घटना के बाद सडक पर जाम लग गया, दुर्घटनाग्रसत दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. जिन्हें सड़क से हटवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सका है. कन्नौज-बिलग्राम मार्ग पर ग्राम जरसेनामऊ थाना बिलग्राम क्षेत्र में रात करीब 2 बजे कन्नौज की तरफ से आ रहे डंपर के चालक ने बिलग्राम की तरफ से जा रहे एक ट्रक में सामने से टक्कर मार दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक विमलेश मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा ग्राम भजनपुरा थाना मल्लावां जनपद हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई. चालक विमलेश मिश्रा को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भिजवाया गया था पर जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना का शिकार हुए ट्रक एवं डंपर को पुलिस ने जेसीबी से कड़ी मशक्कत के बाद किनारे कराया. डंपर में गिट्टी लदी हुई है. कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा था. मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात शुरू कराया गया.