हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में बेगराजपुर गांव के पास पुलिया टूटी होने के कारण शुक्रवार सुबह श्रृद्धालुओं से भरी एक ईको कार पलट गई.जिससे कार पर सवार तीन लोगों को चोटें आईं। कार सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे थे.
बेगराजपुर गांव निवासी ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व गर्रा नदी में आई बाढ़ से उनके गांव के सामने की पुलिया और किनारे की सड़क कट गई. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक ईको कार पर सवार श्रद्धालु फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे थे.
घने कोहरे के कारण उक्त टूटी पुलिया चालक को नहीं दिखाई दी और ईको कार टूटी पुलिया पर खाई में पलट गई. कार में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. सभी को आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. कार सवार तीन लोगों को चोटें आईं. सूचना मिलने पर घायलों के परिजन ग्राम कोठिला से दूसरी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए थे, जो अपने साथ सभी को ले गए.