हरदोई: मंडप में अफेयर का असर, दूल्हे ने फेरे से पहले कहा “ना”

हरदोई : जिले में फेरों से पहले एक दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया, गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. यहां मंडप में भांवरों (फेरों)के लिए दूल्हे को बुलाया गया तो उसे अपनी प्रेमिका की याद आ गई. दूल्हे को उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर उसने शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी. इससे वह डर गया, और उसने शादी से इंकार कर दिया.

 

द्वारचार और जयमाला कार्यक्रम होने के बाद दूल्हे के शादी से इन्कार की बात फैली तो शादी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया, पुलिस भी बुलाई गई. पुलिसकर्मी दूल्हे को बाइक से थाने ले गए. मान मनौव्वल से कोई नतीजा न निकलने पर शादी में लड़की पक्ष का हुआ खर्च, उपहार आदि वापसी की शर्त पर समझौता हुआ.

बताया गया कि लडके पक्ष को कुल 9 लाख रुपए देने पर सहमति बनी. बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई. वहीं उधर पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास के रहने वाले दीपेन्द्र सिंह की शादी थी. बारात जिले के माधौगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी. बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया. दूल्हा-दुल्हन पक्ष की ओर से सभी रस्म अदायगी हुई. द्वारचार से लेकर जयमाला कार्यक्रम भी शांतिपूर्वक खुशी-खुशी संपन्न हुआ. लड़की पक्ष के लोगों ने तय दान दहेज भी दिया.

शादी के मंडप में पंडित और दुल्हन पक्ष के लोग भांवर डलवाने के लिए तैयार थे कि तभी दूल्हे दीपेन्द्र सिंह ने शादी से इंकार कर दिया. इससे दुल्हन और उसके परिजन आश्चर्य में पड़ गए, दूल्हे को लोगों ने काफी समझाया लेकिन दूल्हा नहीं माना. इस बीच लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित उसके पिता, जीजा, मामा को गेस्ट हाउस से बाहर न जाने की हिदायत दी और डायल 112 पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी.

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी समझाया पर दूल्हे पर कोई असर नहीं हुआ. दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि उसे शादी से परहेज नहीं है, पर प्रेमिका के चक्कर में उसने यह निर्णय लिया. दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने आगाह किया था, कि यदि वह यह शादी करता है तो वो आत्महत्या कर लेगी. इससे वह डर गया, जिस वजह से उसने शादी से इंकार कर दिया है.

पंडित जी ने बताया कि पहले द्वारचार हुआ, इसके बाद जयमाला कार्यक्रम फिर हमने लड़के को फेरों के लिए बुलाया तो लड़के ने दो घंटे लगा दिए, आया ही नहीं. फिर हमने लड़की के भाई को भेजा बुलाने के लिए वो नहीं आया.

फिर बाद में पता उसका किसी लड़की के साथ अफेयर है, इसलिए शादी नहीं की. दुल्हे के पिता ने बताया- हमारे लड़के ने शादी से इनकार कर दिया है. हम लोगों ने खूब समझाया लेकिन नहीं माना. अब समझौते पर बात बनी है. थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि लडका एवं लड़की पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है. यदि लड़की पक्ष की तरफ तहरीर प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement