हरदोई : जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित बीज भंडार की दुकान आड में नकली खाद बनाने का कारोबार पकड़ा गया है. अधिकारियों को मौके से 466 बोरी नकली खाद और कुछ अन्य सामान भी मिला है. दुकान सीज कर दिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.
संडीला क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर गांव में सड़क किनारे स्थित बीज भंडार की दुकान के नाम पर नकली खाद बनाने का कारोबार काफी दिनों से चल रहा था. जिसकी शिकायत अधिकारियों को मिली तो जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद पाठक ने एसडीएम संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव, सीओ सतेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक आनंद नरायण त्रिपाठी को साथ लेकर मंगलवार शाम को छापा मारा.
अधिकारियों की टीम को गोदाम में नकली खाद बनाई जाती, तथा यहां से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद हुई. जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि दुकानदार आदिल संडीला खाद एवं बीज भंडार के नाम से दुकान का संचालन करता था. उसके गोदाम से 188 बोरी डीएपी, 55 बोरी एनपीके, 64 बोरी एनपीके दूसरी तरह की, 9 बोरी एनपीके एस, 150 बोरी यूरिया और 14 खाली बोरी के अलावा अन्य सामान बरामद भी हुआ है. मौके से दुकानदार आदिल समेत बोरी का धागा सिलने वाले व कामगार फरार हो गए. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दुकान को सीज किया गया है, मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.