हरदोई: जिले के हरपालपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक और साइकिल सवार की टक्कर हो गई, जिसमें साइकिल तथा बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों शवों का पीएम कराया है तथा घायलों का उपचार चल रहा है. युवक के जहर खाने के बाद बाइक पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में साइकिल से बाइक टकरा गई. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के भूसेहरा गांव निवासी रामजी ने गुरुवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसे इलाज के लिए चचेरा भाई अभिषेक अपने चाचा नीलेश के साथ बाइक पर बैठाकर हरपालपुर सीएचसी जा रहा था. तभी रास्ते में मलौथा चौराहा पर साइकिल से खेत की ओर जा रहे सुखदेव निवासी मलौथा की साइकिल से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में साइकिल चालक समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग करीब 50 मीटर तक घिसटते हुए चले गए. सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया. जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था. जिला अस्पताल ले जाते समय अभिषेक तथा मलौथा गांव निवासी साइकिल चालक सुखदेव की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल रामजी तथा नीलेश का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुखदेव खेती-बाड़ी करता था और अपने भाई अजय पाल के पास रहता था. वहीं मृतक अभिषेक शटरिंग का काम करता था, जिसके घर में पत्नी माहेश्वरी के अलावा एक पुत्र एवं एक पुत्री है. पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की एवं शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया. प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शवों का पीएम कराया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.