Vayam Bharat

हरदोई: किसान ने धोखाधड़ी कर बैंक में बंधक जमीन बेंची, लोन न अदा करने पर हुआ जांच में खुलासा

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरैया गांव निवासी किसान ने अपनी जमीन को बैंक के पास बंधक रखकर 5 लाख रुपए का ऋण लिया और ऋण चुकाए बिना, बंधक भूमि को अलग-अलग लोगों को विक्रय कर दिया, शाखा प्रवन्धक ने थाने में तहरीर देकर बकायेदार किसान पर धोखाधड़ी, बैंक को आर्थिक हानि पहुंचाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

आर्यावर्त बैंक की पाली शाखा के प्रबंधक रवि अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, क्षेत्र के पचरैया गांव के रामस्वरूप पुत्र पंचम ने 21 मार्च वर्ष 2016 को उनकी शाखा से 5 लाख रुपये का ऋण अपनी भूमि गाटा संख्या 494, 219, 391, 401 व 384 को बंधक रखकर लिया था जो अब 7 लाख 35 हजार 523 रुपये हो चुका है, शाखा प्रबंधक ने तहरीर में बताया कि ऋण लेने के उपरांत बकायेदार रामस्वरूप उक्त भूमि को बेचने या गिरवी रखने के अधिकार से पूर्णतया वंचित हो गए थे, इसके बावजूद बकायेदार रामस्वरूप के ने बैंक को नुकसान पहुंचाने व धोखाधड़ी करने की नीयत से बैंक के पास बंधक भूमि गाटा संख्या 219 के आंशिक भाग का विक्रय सीरला निवासी पचरैया को कर दिया. जबकि गाटा संख्या 391 के आंशिक भाग का विक्रय नन्हीं देवी निवासी कस्बा पाली को कर दिया. इतना ही नहीं उपरोक्त किसान ने पाली कस्बे की एक और बैंक शाखा के कर्मचारियों को गुमराह करके लोन लिया गया.

शाखा प्रबंधक का आरोप है कि, बकायेदार रामस्वरूप के कृत्य से बैंक को आर्थिक क्षति हुई है. प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने शुक्रवार रात 8 बजे बताया कि, बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Advertisements