हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के भरखनी ब्लॉक मुख्यालय के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी गिरीश सिंह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि 18 जून की शाम उनके 24 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह को गांव के ही गोपाल सिंह पुत्र गुड्डू सिंह ने ढाबे पर चलने के बहाने घर से बुलाया था।
आशुतोष देर रात तक घर नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश शुरू कर दी। अगली सुबह सूचना मिली कि भरखनी ब्लॉक मुख्यालय के पास रूपापुर-भरखनी मार्ग पर एक शव पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन शव वहाँ नहीं मिला। इसके बाद वे पाली थाने गए, जहाँ शव की पहचान आशुतोष के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें सिर में गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई।
गिरीश सिंह का आरोप है कि उन्होंने तत्काल पाली थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। कई बार प्रयास के बाद 27 जून को तहरीर ली गई, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। गिरीश सिंह का कहना है कि उन्हें संदेह है कि गोपाल सिंह ने अपने भाई गोविंद सिंह के साथ मिलकर उनके पुत्र की हत्या की है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा सीओ शाहाबाद को सौंपा है और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।