हरदोई : जिले में पीएचसी पाली पर शनिवार शाम को स्वास्थ्य कर्मियों की आवास के बाहर एक भ्रूण पड़ा मिला, घटना की जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी को दी गई तो दाई का काम करने वाली महिला ने भ्रूण को उठाकर कूड़े बाल्टी में डाल दिया.पीएचसी प्रभारी ने पुलिस को सूचित किया.मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कुछ आवास बने हैं, जिनके बाहर शनिवार शाम को एक भ्रूण पड़ा मिला। भ्रूण पड़े होने की जानकारी पाकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. प्रभारी चिकित्साधिकारी भरखनी डॉ आनंद कुमार शुक्ला तक सूचना पहुंची तो लेबर रूम में दाई का काम करने वाली महिला ने भ्रूण को उठाकर कूड़े की बाल्टी में डाल दिया.
भ्रूण कहां से आया और किसका है, इस संबंध में जब डॉ आनंद कुमार शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भ्रूण के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.भ्रूण संभवतः कुत्ते उठाकर लाए होंगे, उन्होंने कहा पुलिस को सूचना दे दी है.