Left Banner
Right Banner

हरदोई: उधारी के पैसे नहीं लौटाने पर युवक को कार में डालकर ले गए, फिर पैसे भेजने पर छोड़ा

हरदोई: जिले के पाली थाना क्षेत्र में उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब एक युवक को कार सवार लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके परिजनों से रुपये की मांग की। पहले यह मामला अपहरण के रूप में सामने आया, लेकिन जांच में यह पैसों के लेनदेन से जुड़ा विवाद निकला।

पाली क्षेत्र के गांव गुटकामऊ निवासी पुनीत मंगलवार को अपने एक दोस्त के साथ बाइक से पाली कस्बे में बाजार करने आया था। शाम लगभग 6 बजे शराब ठेके के पास एक कार आकर रुकी, जिसमें कुछ युवक सवार थे। कार सवारों ने पुनीत को वहीं से जबरन गाड़ी में बिठाया और उसे लेकर शाहाबाद की ओर चले गए।

कुछ देर बाद पुनीत के बड़े भाई नीरज के पास फोन आया, जिसमें पुनीत को छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की गई। भाई ने मामला गंभीर समझकर तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और साथ ही अपहरणकर्ताओं द्वारा बताए गए नंबर पर 15 हजार रुपये फोन पे के जरिए भेज दिए। बाकी 10 हजार रुपये कुछ दिन बाद देने की बात कही।

पैसे मिलते ही कार सवार युवक पुनीत को शाहाबाद में छोड़कर चले गए। पुलिस ने शाहाबाद से पुनीत को बरामद कर लिया और अगले दिन पाली पुलिस ने पुनीत को साथ लेकर फर्रुखाबाद पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।

जांच के बाद पाली थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं था। दरअसल, पुनीत ने फर्रुखाबाद निवासी एक युवक से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, जिनमें से 25 हजार रुपये बाकी थे। आरोपी पक्ष पुनीत से बकाया रकम वसूलने आया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने पुनीत को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का विवाद था, जिसे सुलझा लिया गया है।

Advertisements
Advertisement